कैराना। सऊदी अरब में मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाला बुच्चाखेड़ी निवासी 25 वर्षीय युवक नाव सहित समुद्र में लापता हो गया था। युवक के समुद्र में लापता होने पर परिजन अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। परिजनों ने डीएम से मिल कर दूतावास के माध्यम से युवक का पता लगाने की मांग की है।
गांव बुच्चाखेड़ी निवासी जोगीराम का 25 वर्षीय पुत्र अनिल प्रजापति मुंबई की मर्चेंट नेवी कंपनी में नौकरी करता है। करीब छह माह पूर्व कंपनी ने उसे सऊदी अरब भेजा था। जोगीराम ने बताया कि अनिल के साथ उनके ही गांव का वेदी भी नौकरी करता है। बुधवार शाम वेदी ने सऊदी अरब से फोन पर बताया कि अनिल और वह सऊदी अरब में पानी के जहाज पर थे। उनके पास से समुद्र तट करीब नौ किलोमीटर दूर था। अनिल छोटी नाव से अकेला ही समुद्र तट जाने के लिए गया था। जिसके बाद से न तो वह समुद्र तट पर पहुंचा और न ही वापस आया।
अनिल नाव सहित समुद्र में लापता हो गया। अनिल के समुद्र में लापता होने की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधान राजेश व अनिल के पिता जोगीराम और अन्य परिजन डीएम जसजीत कौर से मिले। पूर्व प्रधान राजेश ने बताया कि डीएम ने अनिल के सऊदी अरब के समुद्र में लापता होने के बारे में दूतावास को अवगत करा दिया है। अनिल के बारे में जानकारी की जा रही है।