शामली। जिले में प्रथम चरण के मतदान के बाद रात में होटल के बाहर जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में रिजर्व ईवीएम मिलने के मामले में जोनल मजिस्ट्रेट व सहायक आयुक्त वाणिज्यकर नरेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में पूर्व में सिपाही गाड़ी पर तैनात होमगार्ड और चालक को भी निलंबित कर दिया गया था।

जिले की तीनों विधानसभा पर दस फरवरी को मतदान हुआ था। मतदान संपन्न होने के बाद कैराना में नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट व सहायक आयुक्त वाणिज्यकर नरेंद्र प्रताप सिंह की गाड़ी में एक होटल के बाहर ईवीएम रखी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो गाड़ी में रिजर्व ईवीएम थी।

इस मामले में एसपी सुकीर्ति माधव ने गाड़ी पर तैनात सिपाही सुभाष चौधरी को प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया था। गाड़ी पर तैनात होमगार्ड अशोक कुमार को जिला कमांडेंट होमगार्डस की रिपोर्ट और ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक वाणिज्य कर सहारनपुर संभाग- ए की रिपोर्ट के आधार पर गाड़ी चालक दिनेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया था। डीएम ने जोनल मजिस्ट्रेट व सहायक आयुक्त वाणिज्यकर शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग से संस्तुति की थी। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि आयोग के निर्देश पर नरेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है।