शामली। बहन की नौकरी एम्स में लगवाने के नाम पर सहारनपुर के एक व्यक्ति ने शहर निवासी युवक से एक लाख रुपये ठग लिए। अब रकम मांगने पर धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोहल्ला विश्वकर्मा नगर निवासी संजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष उसकी मुलाकात सहारनपुर के न्यू ज्वारक पार्क बेहट रोड निवासी सुधीर गुप्ता से शामली में हुई थी। सुधीर गुप्ता ने बताया कि उसने ऋषिकेश एम्स में कई लोगों की नौकरी लगवाई है। उसकी बहन कृति पांचाल की नौकरी भी लगवा देगा। इसके बदले में उसने एक लाख रुपये मांगे। दो किश्तों में उसके बैंक खाते में संजय ने रकम जमा करा दी। लेकिन सुधीर गुप्ता ने उसकी बहन की नौकरी नहीं लगवाई। अब रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच में जुट गई है।