शामली । झिझाना मेरठ करनाल हाईवे पर पटनी परतापुर के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आरोपित चालक फरार हो गया।

पानीपत (हरियाणा) के माडल टाउन निवासी 23 वर्षीय युवक दीपक पुत्र मुख्तयार सिंह बाइक पर करनाल से शामली की तरफ जा रहा था। मेरठ करनाल हाईवे पर पटनी परतापुर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और स्वजन को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसआई सोमप्रकाश ने बताया कि ट्रक पुलिस के कब्जे में हैं और चालक फरार हो गया था। इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पत्नी को भगा ले जाने का आरोप

गांव अलीपुर निवासी निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी शादी हरियाणा के गांव बढ़ीबेसक निवासी के साथ हुई है। सात अप्रैल को वह पानीपत में काम पर गया हुआ था। आरोप है कि पंजीठ गांव निवासी युवक उसकी पत्नी को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पत्नी घर में रखी 50 हजार की नकदी व आभूषण भी ले गई। आरोप है कि उसकी पत्नी को भगाने में गांव की एक लड़की की भूमिका है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।