शामली. कैराना में चेयरमैन पुत्र के पेट्रोल पंप पर छापेमारी और पैमाइश कराए जाने के बाद अब प्रशासन दस्तावेजों के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है। पेट्रोल पंप पर कार्रवाई होगी या फिर उसे क्लीन चिट दे दी जाएगी, यह जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा।

दो दिन पूर्व नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित सीओ कार्यालय के निकट नगरपालिका के चेयरमैन हाजी अनवर हसन के पुत्र अनम हसन के पेट्रोल पंप पर डीएम के निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम संदीप कुमार व सीओ जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ में छापेमारी की थी। मौके पर जांच-पड़ताल करते हुए पंप की भूमि की पैमाइश भी राजस्व टीम द्वारा कराई गई थी। तीन दुकानों के रकबे की भूमि की भी जांच की गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने पेट्रोल पंप स्वामी को तमाम दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने की हिदायत दी थी।

पेट्रोल पंप स्वामी जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन का चचेरा भाई भी है। अधिकारियों के सख्त रूख को देखते हुए पेट्रोल पंप स्वामी ने दस्तावेज प्रशासन को उपलब्ध करा दिए हैं। जांच में क्या कुछ सामने निकलकर आता है, यह तो अभी कहना मुश्किल होगा। इतना जरूर है कि यदि अनियमितता पाई गई, तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, यह अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं। देखना यही है कि क्या पेट्रोल पंप पर कोई कार्रवाई होगी या फिर क्लीन चिट मिल जाएगी। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। एसडीएम संदीप कुमार का कहना है कि पेट्रोल पंप स्वामी की ओर से दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं। उनकी जांच चल रही है।