शामली. कांधला कस्बा निवासी एक महिला से एक तांत्रिक ने घर में दबा हुआ धन निकालने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठग लिए। महिला ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बे की मोहल्ला मौलानान निवासी महिला ने सोमवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी एक तांत्रिक एक दिन महिला के घर आया था। तांत्रिक ने उसके घर में सोने चांदी के सिक्कों के रूप में बहुत सारा धन दबा हुआ बताया। आरोपित तांत्रिक ने महिला और उसके पति को अपने झांसे में ले लिया। लालच में दंपती ने अन्य लोगों से चार लाख रुपये उधार लेकर तांत्रिक को दे दिए। आरोप है कि न तो दबा हुआ धन ही निकला और न ही तांत्रिक रुपए वापस कर रहा है। रुपये मांगने पर अभद्र व्यवहार करते हुए उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने तांत्रिक के खिलाफ तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटरनेट मीडिया पर आडियो वायरल
वायरल आडियो क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा निवासी प्रधान प्रतिनिधि मेहरबान अली की बताई जा रही है। इसमें प्रधान प्रतिनिधि एक ग्रामीण से बातचीत कर रहे हैं और फिर गाली-गलौज करने लगते हैं। मामला पूर्व में हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले में पांच हजार रुपये के लेन-देन का बताया जा रहा है। इसी प्रकरण में दो और अन्य आडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। मेहरबान अली एडवोकेट ने का कहना है कि हमारी मंशा लोगों की मदद करने की होती है। हम पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।