शामली। कांधला के थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दो किसानों की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन को पत्र भेजते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव इस्सोपुरटील किसान विकास व जितेंद्र दोनों सगे भाई किसान है। कृषि कार्य करके अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं। बताया गया कि दोनों किसानों ने अपनी जमीन में गेहूं की फसल को गाया हुआ था। जो कटाई के लिए तैयार थी। आरोप है कि विद्युत विभाग की जर्जर लाइन उनके खेत के समीप से होकर गुजर रही है।

आरोप है की जर्जर लाईन से उठी चिगारी के चलते फसल में आग लग गई। इससे पूरे खेत में फैल गई। गेहूं की फसल में आग को देखकर आसपास के लोगों ने पीड़ित किसान को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।

किसान ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू कर अन्य फसल को आग की चपेट में आने से बचा लिया। लेकिन 10 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। वहीं, विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर किसानों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए शासन से मामले की जांच कराकर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद विद्युत विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, पीड़ित किसान ने बताया कि आग से उसके खेत में खड़ी 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। जिसके चलते किसान को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।