शामली. शहर के एक मोहल्ले के व्यक्ति ने 16 वर्षीय बेटी का तमंचे के बल पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
बृहस्पतिवार को पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 19 अप्रैल को उसकी बेटी घर से अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन जब वह देर शाम तक वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अगले दिन 20 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे उसकी बेटी बदहवास और डरी सहमी हालत में पहुंची। उसने बताया कि जब वह सहेली के घर जा रही थी तो रास्ते में मोहल्ले के युवक ने तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देकर जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
इसके बाद उसे नहीं पता उसे कहां ले जाया गया। पीड़ित ने आरोपी युवक पर किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी और किशोरी का दोबारा अपहरण करने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जांच की जा रही है।