शामली.काफी लंबे समय से लंबित पड़ा जिले में जेल बनाने के प्रस्ताव पर अब जल्द मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री ने शामली जिले में जेल निर्माण के लिए भूमि क्रय करने की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि जिला प्रशासन करीब आठ महीने पहले ही जिले में जेल निर्माण के लिए भूमि खरीद की प्रक्रिया का प्रस्ताव शासन को भेज चुका है। इस मामले में शासन को निर्णय लेना है।
बता दें कि जनपद निर्माण के 11 साल बीतने के बावजूद अभी तक यहां जिला कारागार का निर्माण नहीं हो पाया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहल करते हुए जिले में जेल बनाने का प्रस्ताव मांगा था। इसमें जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसएसपी सुकीर्ति माधव, मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक समेत कई अफसरों को मिलाकर एक समिति बनाई गई थी। उस समिति ने करीब आठ-नौ महीने पहले कस्बा बनत के पास एक जमीन का चयन करके शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन शासन ने इस प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं लिया।
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों से अपने विभाग की कार्ययोजना पेश करने के निर्देश दिए थे। इस कार्ययोजना में शामली में भी जिला कारागार बनाने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द शामली में जिला कारागार निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव भेजें और इस प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
इस संबंध में जिलाधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि जिला प्रशासन से जेल के लिए भूमि क्रय किए जाने की प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका है। अब शासन स्तर से ही इसमें निर्णय लिया जाएगा। या फिर आला अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।