शामली. गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर सख्त हुई हैं। उन्होंने गुरुवार को दिनभर तीनों चीन मिल के अफसरों को कलक्ट्रेट सभागार में बैठाए रखा। मिलों के अधिकारी भुगतान को लेकर जो कार्ययोजना बता रहे हैं, उससे जिलाधिकारी संतुष्ट नहीं हैं।

जिले में तीन चीनी मिल हैं। नवंबर में पेराई सत्र शुरू हुआ और अब पेराई अंतिम चरण में है। थानाभवन चीनी मिल में 25 अप्रैल और शामली-ऊन चीनी मिल में मई के पहले सप्ताह में पेराई बंद हो सकती है। क्रय केंद्र लगातार बंद होते जा रहे हैं। अब तक 308.84 लाख कुंतल गन्ना खरीदा गया है, जिसका कुल देय 980.75 करोड़ रुपये बैठता है। मिलों ने अब तक 212.85 करोड़ रुपये का भुगतान ही किया है और 767.90 करोड़ रुपये बकाया हैं। शामली मिल ने 29 नवंबर, थानाभवन मिल ने 30 नवंबर और ऊन मिल ने 24 दिसंबर तक का भुगतान किया है। ऐसे में किसान बेहद परेशान हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार शाम चीनी मिल अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और भुगतान की सुस्ती पर नाराजगी जाहिर की थी। शामली चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) डा. कुलदीप पिलानिया, संयुक्त प्रबंधक लेखा विजित जैन, थानाभवन मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) जेबी तोमर, लेखा प्रमुख विजय बहुगुणा, ऊन चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) अनिल अहलावत को दो घंटे तक सभागार में बैठाए रखा था और गुरुवार को सुबह दस बजे फिर से आने के लिए कहा। गुरुवार को शाम तक उक्त मिल अधिकारी कलक्ट्रेट में बैठे रहे। इससे संतुष्ट नहीं जिलाधिकारी

जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि हर माह शामली चीनी मिल अधिकारी करीब 28 करोड़, थानाभवन मिल के अधिकारी 40 करोड़ और ऊन मिल के अधिकारी 30 करोड़ रुपये का भुगतान करने की बात कह रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने धनराशि को और अधिक बढ़ाने के लिए कहा है। साथ ही चेताया है कि भुगतान में लापरवाही रही तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी। मिलवार भुगतान और बकाये की स्थिति

चीनी मिल, गन्ना क्रय, कुल देय, भुगतान, बकाया
शामली, 93.95, 300.94, 46.12, 254.82

ऊन, 91.04, 285.45, 79.79, 205.67

थानाभवन, 12.85, 394.36, 86.94, 307.41

जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे जिलाधिकारी के निर्देश पर चीनी मिल अधिकारियों को जाने दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि भुगतान की कार्ययोजना प्रस्तुत करने तक रोजाना सुबह दस बजे फिर से चीनी मिल अधिकारी कलक्ट्रेट में उपस्थित होंगे।