शामली। युवक से मारपीट कर 4 हजार की नकदी व मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को झिंझाना पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गयी रकम, मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करेगी।
9 अप्रैल को गांव शामली-शामला निवासी सोनू पुत्र मांगेराम से झिंझाना क्षेत्र में बदमाशों ने चार हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया था तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पीडित सोनू ने झिंझाना थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मिली सूचना के बाद भमेडी शाहपुर मार्ग पर दो संदिग्ध युवकों को रोक लिया, पुलिस को देखकर उक्त युवक भागने लगे लेकिन पुलिस ने मुठभेड के बाद दोनों युवकों को दबोच लिया।
पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम सोनू उर्फ संजीव पुत्र सोमपाल निवासी ऊन थाना झिंझाना व अंकुर पुत्र हरेन्द्र निवासी गांव किनौनी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी रकम, मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस, व एक चाकू भी बरामद किया। थानाध्यक्ष झिंझाना रोजंत त्यागी ने बताया कि पकडे गए बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों बदमाशों पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। बदमाशों का एक साथी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।