शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर लोन दिलाने के बहाने गायब करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। पीडित का कहना है कि उक्त गिरोह में कई औरतें भी शामिल हैं जो घरों में जाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें गायब करने में लगी हुई हैं।
गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, उसके चार बच्चे हैं तथा उसकी पत्नी अनपढ है। पीडित का कहना है कि गांव की दो युवतियां गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर लोन देने का नाटक करती है। यह गिरोह भोले भाले ग्रामीणों के घरों में जाकर लोन दिलाने के बहाने घर की महिलाओं को अपना निशाना बनाती हैं तथा फिर उन महिलाओं को गायब कर दिया जाता है।
पिछले माह गिरोह की उक्त युवतियां उसके घर भी पहुंच गयी तथा उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर लोन लेने के लिए तैयार कर लिया। उसकी पत्नी ने अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पेनकार्ड व बैंक पासबुक भी उक्त लोगों को दे दी। एक दिन उक्त लोग उसके घर पहुंचे तथा पत्नी को बहाना बनाकर अपने साथ ले गए। उसकी पत्नी दो साल के बच्चे को भी अपने साथ ले गयी। लगभग आठ दिन बाद उसकी पत्नी वापस लौटी। एक दिन वह अपने काम पर गया और जब शाम को घर लौटा तो उसकी पत्नी फिर गायब मिली।
उसने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। पीडित ने आशंका जतायी कि उक्त लोगों ने उसकी पत्नी को कहीं बेच तो नहीं दिया अथवा जान से मार दिया हो। जब उसने उक्त लोगों से पत्नी के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने गढी अब्दुल्ला स्थित पुलिस चौकी पर भी शिकायत की थी लेकिन इसके बावजूद भी उसकी पत्नी का कोई पता नहीं चल पाया है। पीडित ने डीएम से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी को बरामद किए जाने की मांग की है।