शामली. सिंचाई विभाग के ठेकेदार के चालक से हथियारबंद बदमाशों ने फारच्यूनर कार लूटी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसएसपी के आदेश पर तीन टीम गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर पर एसएसपी कैंप कार्यालय के निकट ब्रेक प्वाइंट होटल पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार विजय कुमार चाय पीने के लिए रुके थे। इस दौरान उनका चालक मीरापुर निवासी शिवकुमार बाहर गाड़ी में ही बैठा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पांच युवक उसके पास आए हथियारों के बल पर कार लूट ली। कार ना चलने पर बदमाश कार को छोड़कर फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास खेतों में छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी के आदेश पर घटना के राजफाश को तीन टीमों का गठन किया गया है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

क्षेत्र के गांव जसाला में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के तहत कृषि विभाग की ओर से कृषक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में कृषि विकास अधिकारी कलीराम सिंह ने किसानों को फसल बीमा योजना एवं संचारी रोग रोग के बारे में जानकारी दी। सहायक तकनीकी प्रबंधक निर्भय कौशिक ने किसानों को केवाईसी एवं बीज वितरण की जानकारी दी। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शिवकुमार ने की। गोष्ठी में दर्जनों किसान मौजूद रहे।