शामली। जिले में भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती लगातार हो रही है। शामली शहर में शुक्रवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की कटौती होती रही। बिजली के कट लगने से आमजन का बुरा हाल रहा। गर्मी में बार-बार लाइट जाने से लोगों को हाथ के पंखे का सहारा लेना पड़ा। शामली सीएचसी पर भी बिजली कटने से मरीजों को परेशानियां रही।
जिले में बिजली आपूर्ति लगातार गहराती जा रही है। भीषण गर्मी के बीच हो रही कटौती ग्रामीण व शहरी इलाकों के लोगों के सामने मुसीबत का सबब बन चुकी है। जिले में निगम बिजली की माकूल आपूर्ति के दावे कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत किसी से छिपी नहीं है। जिले में छह से आठ घंटे लगातार कटौती जारी है।
ऊर्जा निगम की ओर से जारी शेडयूल में जिला मुख्यालय पर 24 घंटे आपूर्ति का दावा है, लेकिन 18 घंटे भी मुश्किल ही आपूर्ति मिल पा रही है। तहसील स्तर पर 20 घंटे, ग्रामीण एरिया में 18 व एग्रीकल्चर फीडर पर 10 घंटे शेडयूल के हिसाब से दी जा रही है, लेकिन यहां भारी विद्युत कटौती हो रही है।
शुक्रवार को सुबह से ही बिजली धोखा देती रही। आधा घंटे के अंतराल पर आपूर्ति बाधित होती रही। वर्मा मार्किट, अस्पताल रोड, गुजरातियान, धर्मपुरा, नंदू प्रसाद, शांतिनगर, दयानंदनगर, आर्यपुरी, रेलपार, कलंदरशाह, कबाड़ी बाजार, राजू मोहल्ला, बड़ा बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बार-बार गुल होती रहने से नागरिकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दोपहर में कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण यहां शटडाउन लिया गया। अस्पताल में बिजली गायब रहने से मरीजों को हाथ का पंखा लेना पड़ा।
इसके साथ ही घरों में एसी, कूलर व फ्रिज बार-बार बंद होते रहने से लोगों को परेशानी रही। वर्मा मार्केट स्थित व्यापारी आनंद शर्मा ने बताया कि सुबह से ही बिजली बार-बार गायब होती रही। गुजरातियान मोहल्ला निवासी अनुज कुमार ने कहा कि दोपहर में बिजली कट लगते रहने से कूलर बार-बार बंद होता रहा। इससे गर्मी से बुरा हाल रहा है। बिजली महकमा भले ही दावे कर रहा है, लेकिन बिजली कटौती खूब की जा रही है।