कैराना. गांव बसेड़ा में सरकारी भूमि पर कब्जा रोकने पहुंचे लेखपाल के साथ आरोपियों ने मारपीट करते हुए रजिस्टर फाड़ दिए। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने हरियाणा निवासी आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेखपाल अजीत पंवार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव बसेड़ा में करीब नौ बीघा भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम के आदेश पर 27 अप्रैल को वह मौके पर गए थे। मौके पर आरोपियों ने सरकारी भूमि पर अनधिकृत कब्जा कर रखा था।

जैसे ही उन्होंने कार्रवाई शुरू की तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। सरकारी काम में बाधा डालते हुए सरकारी रजिस्टर फाड़ दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी कुरबान, नाजिम, जिंदा, इमरान, अरशद, नवाज, मेहरदीन व जाकिर निवासी गांव राणा माजरा थाना सनौली, जिला पानीपत, हरियाणा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।