शामली। प्रदेश सरकार पेराई सत्र 2021-22 के बकाये का 75 प्रतिशत भुगतान होने का दावा कर रही है लेकिन जिले में 23.16 प्रतिशत भुगतान ही हो पाया है। जिले में तीन मिल हैं और अब तक हुई गन्ने की पेराई के अनुसार कुल देय 1061.90 करोड़ रुपये है। इसके सापेक्ष 245.92 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है और 815.98 करोड़ रुपये बकाया है।
बुधवार को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लखनऊ में गन्ना भुगतान को लेकर बैठक की थी। इसमें भुगतान में लापरवाही करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराने और आरसी जारी करने की कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह का कहना है कि चीनी मिल प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक की जा रही हैं। पिछले माह ही डीएम ने कई दिन तक चीनी मिल प्रतिनिधियों को कलक्ट्रेट में बैठाया था। अधिक से अधिक भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। भुगतान में लापरवाही पर संबंधित चीनी मिल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने कहा कि गन्ना भुगतान पर शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। चीनी मिलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। सिर्फ चेतावनी देकर इतिश्री कर ली जाती है। डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा और भुगतान की स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शामली की चीनी मिलों के भुगतान की स्थिति
चीनी मिल, भुगतान, बकाया
शामली, 59.92, 263.53
ऊन, 87.79, 224.10
थानाभवन, 98.21, 328.36
(गन्ना भुगतान और बकाया करोड़ रुपये में)