शामली. जनपद शामली की आदर्श मंडी थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई लाखों रुपये की शराब को आज आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने नष्ट कर दिया. इस शराब की कीमत हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में थी. बताया जा रहा है कि शराब करीब 30 लाख रुपये की थी और 2013 से लेकर 2020 तक पकड़ी गई थी. आज कोर्ट के आदेश के बाद इसे पूरी तरह से नष्ट किया गया, जबकि 2020 से लेकर अब तक की शराब पुलिस कस्टडी में है.

बता दें कि अवैध तरीके से शराब का व्यापार करने वाले माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. पुलिस शराब तस्करी करने वालों और बिना लाइसेंस के शराब बेचने वालों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करती है. वहीं, पकड़ी गई शराब पर पुलिस ने बीते सत्र 2013 से लेकर 2020 तक 30 लाख रुपये से भी ज्यादा की शराब जब्त की थी. इसको आज कोर्ट के आदेश पर नष्ट कर दिया गया है.

कोर्ट के आदेश पर आज नियमानुसार आबकारी विभाग और थाना अध्यक्ष आदर्श मंडी एमपी सिंह के नेतृत्व में माल खाने से ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर नष्ट करते हुए एक बड़े गड्ढे में खोदकर जेसीबी के माध्यम से दबा दिया गया. आपको बता दें कि नष्ट की गई शराब केवल एक थाना आदर्श मंडी की है, जबकि अन्य थानों में भी अन्य अभियानों के दौरान पकड़े गए साहब माल खाने में रखी गई है.