शामली.शहीद उधम सिंह स्टेडियम में 55वीं यूपी स्टेट अंडर-20 चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि अंडर-20 वर्ग में बालक-बालिकाओं का ट्रायल हुआ। जिसमें 100 मीटर में सत्यम प्रथम, प्रिंस द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर में अंकित प्रथम, अभिषेक द्वितीय, 400 मीटर में अंकित प्रथम, नदीम द्वितीय, 800 मीटर में मुदस्सिर प्रथम, आजम द्वितीय, 1500 मीटर में दीन मोहम्मद प्रथम, अजय द्वितीय, तीन किमी में मनीष प्रथम, वंश स्वामी द्वितीय रहे।

पांच किमी में नीतू कुमार, प्रथम गौरव मलिक द्वितीय, लंबी कूद में विकास त्यागी प्रथम, सूरज द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में रजत प्रथम, आशीष द्वितीय, हैमर थ्रो में अमित पुंडीर प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, 110 मीटर हर्डल में अमित प्रथम व संदीप कुमार द्वितीय, 400 मीटर हर्डल में दानिश अली प्रथम, वाकचाल में आदेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में 200 मीटर में निपम चौहान प्रथम 400 मीटर में आयुषी प्रथम, निपम चौहान द्वितीय रही। 800 मीटर में नेहा प्रथम और 1500 मीटर में नेहा पंवार प्रथम आदि रही। मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर, कुलदीप तोमर, आजाद चौधरी, गगन देओल, निखिल खैवाल, राजा पांचाल, अजय तंवर मौजूद रहे।