शामली। विद्युत चोरी रोकने के लिए जिले को दस दिन के लिए पीएसी की एक बटालियन आवंटित की गई है। निगम के अफसरों के नेतृत्व में संवेदनशील गांवों में विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पीएसी के जवानों ने जिले के कुड़ाना, झाल, बहावडी समेत कई गांवों में विद्युत निगम की टीमों ने विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया।
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों में शामिल शामली, रामपुर, संभल आदि जिलों में पीएसी की एक बटालियन शासन से आगामी 22 मई तक आवंटित की गई है। शुक्रवार को पीएसी ने जिले में डेरा डाल दिया है। अधिशासी अभियंता उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 28 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर थाने में दी गई है। अधीक्षण अभियंता रामकुमार सिंह ने बताया कि अगले दस दिन तक विद्युत टीम चोरी रोकने के लिए अभियान चलाएगी।