शामली। कैराना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप चौधरी ने देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित रेलभवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री से अपने संसदीय क्षेत्र में किये जाने वाले रेलवे से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा जनदेहेड़ा व उस्मानपुर में हाल्ट बनवाने की मांग की गई थी, जिन पर कार्य पूरा हो गया है।
वहीं, सांसद प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर जसाला व जंधेड़ी में हाल्ट बनवाने एवं पानीपत वाया मेरठ रेलवे लाइन में तेजी से कार्य मे प्रगति लाने के लिए मुलाकात की। वहीं, रेल मंत्री ने भी अधूरे पड़े विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।