शामली। शहर में बालाजी शोभायात्रा के दौरान उस वक्त अफरा तफरी मच गई।जब शोभायात्रा के बीच एक गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी एकाएक तेज गति से जा घुसी।जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए।घायलों को शोभायात्रा में मौजूद लोगों द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को शहर में श्री बालाजी शोभायात्रा निकाली गई।बताया जाता है कि जब शोभायात्रा थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के माजरा रोड पर पहुंची तो तेज गति से आ रही गन्ने से लदी भैंसा बुग्गी अचानक शोभायात्रा देख रहे लोगो की भीड़ के बीच में घुस गई जिसमें भैंसा बुग्गी की चपेट में आने से दो मासूम बच्चे और दो व्यक्ति घायल हो गए।

शोभायात्रा में अचानक अफरा तफरी मच गई।जिसके उपरांत किसान द्वारा भैंसे को मुश्किल से काबू किया गया।वहीं शोभायात्रा में घायल हुए बच्चो और अन्य लोगों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहा सभी का उपचार जारी है।