शामली. शामली के कांधला क्षेत्र के गांव नाला में एक पागल सांड की टक्कर से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से आवारा घूम रहे गोवंश से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, कांधला क्षेत्र के नाला गांव निवासी महेशवीर (65) पुत्र रामसिंह बुधवार सुबह घर से खेत के लिए जा रहे थे। अचानक सामने से आई एक पागल सांड ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। मोके पर मौजूद गांव वालो ने गाय को भागकर इसकी सुचना किसान से परिवार वालो को दी। परिजन घायल किसान को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना से गांव वालो में आक्रोश फ़ैल गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से आवारा घूम रहे गोवंश से छुटकारा दिलाने की मांग की है। वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।