शामली। खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने शुक्रवार को थानाभवन नगर के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर रेत से ओवरलोड लदे चार ट्रकों को सीज कर दिया। खनन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन का कार्य किया जा रहा है, जो अवैध रूप से चल रहा है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संसू
जुमे की नमाज पर अलर्ट रही पुलिस
थानाभवन थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज पर पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखी। नगर के विभिन्न मस्जिदों के बाहर पुलिस पिकेट लगाकर कड़ी सुरक्षा रखी गई। जुमे की नमाज अदायगी के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।