शामली. एसडीएम ऊन विशू राजा व ईओ योगेंद्र कुमार ने टीम के साथ बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा अभियान एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अतिक्रमण करने वालों से 18000 रुपये का जुर्माना वसूल किया। कुछ व्यापारियों ने सड़क किनारे रोडी, डस्ट डालकर, रेहड़ी, पटरी द्वारा अतिक्रमण करने वाले प्रिया खाद भंडार, शलभ गुप्ता, राजू, दीपक, आसिफ, इरफान, सन्नी, शिवम पर 18000 रुपये का जुर्माना किया है। उपजिलाधिकारी ऊन विशु राजा एवं नगर पंचायत ईओ योगेंद्र कुमार की इस कार्रवाई से व्यापारियों एवं अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
जलालाबाद नगर पंचायत कार्यालय के वाहनों पर लगा जुर्माना
एआरटीओ मुंशीलाल ने नगर पंचायत जलालाबाद कार्यालय पहुंच कर वहां खड़ी कूड़ा गाड़ी सहित नगर पंचायत के अन्य वाहनों के कागज चेक किए। एआरटीओ द्वारा की गई चेकिंग के दौरान किसी भी वाहन के कागज पूरे नहीं मिले। बताया गया कि अधिकतर गाड़ियों की फिटनेस कई वर्ष पूर्व समाप्त हो चुकी है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा इन वाहनों का इंश्योरेंस व फिटनेस आदि नहीं कराया जा रहा है।
इस पर नाराजगी जताते हुए एआरटीओ मुंशीलाल ने नगर पंचायत जलालाबाद की जेसीबी, स्काइलिफ्ट, ट्रैक्टर व बिना नंबर प्लेट के खड़ी कूड़ा गाड़ी सहित चार वाहनों पर ऑनलाइन लगभग 50,000 हजार रुपये का जुर्माना कर दिया। अधिशासी अधिकारी को वाहनों के कागज पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया था।
एआरटीओ मुंशीलाल ने नगर पंचायत जलालाबाद को जनपद की अन्य नगर पंचायतों में वाहनों के कागजात पूर्ण करने के मामले में फिसड्डी बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में सभी वाहनों के कागज पूर्ण नहीं कराए गए तो अग्रिम कार्रवाई करते हुए शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।