शामली । गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव बुंटा में चेकिंग अभियान के दौरान बिजली चोरी पकड़े जाने पर आरोपित ने विद्युत विभाग की टीम से अभद्रता व हाथापाई की तथा चेकिंग करने पर जान से मारने की धमकी दी। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने आरोपी के खिलाफ गढ़ीपुख्ता थाने पर एससी, एसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

गढ़ी अब्दुल्ला स्थित केवी विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता संदीप कुमार बुधवार को अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार, टीजी द्वितीय रंजीत कुमार, सरविन्द कुमार, लाइनमैन विवेक, बिजेन्द्र व अन्य कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के गांव बुंटा में 21 मई को बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान टीम गांव के ही अबरार के यहां चेकिंग के लिए पहुंची, जहां उन्हें चोरी से बिजली चलती मिली। अवर अभियंता संदीप कुमार ने अबरार का कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। जैसे ही लाइनमैन कनेक्शन काटने के लिए पोल पर चढ़ा तो अबरार भड़क गया और उसने संदीप कुमार व टीम के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से गाली गलौच व हाथापाई की।

आरोपित ने टीम से कागजात छीनकर फाड़ दिए तथा ग्रामीणों को भी मौके पर एकत्र कर लिया। अबरार ने जेई को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया तथा गांव से निकल जाने की धमकी दी। अबरार ने दोबारा गांव में आने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। टीम किसी प्रकार जान बचाकर वहां से निकल आई। अवर अभियंता संदीप कुमार ने गढ़ीपुख्ता थाने पर आरोपित अबरार पुत्र इंसाद निवासी गांव बुंटा के खिलाफ गढ़ीपुख्ता थाने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित की तलाश में गांव में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपित अबरार को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खुद को बताता है भाजपा नेता,ले रखा है गनर
अबरार खुद को भाजपा का नेता बताता है। अबरार ने न केवल अपनी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगा रखा है बल्कि सहारनपुर का एक गनर भी अपने साथ रखता है। वहीं भाजपा नेताओं ने आरोपित अबरार के भाजपा कार्यकर्ता होने से पूरी तरह इन्कार किया है। उन्होंने बताया कि अबरार न तो पार्टी का कार्यकर्ता है और न ही उसके पास कोई पद है।