शामली। प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को पेश किए बजट में किसानों को नलकूपों के बिजली बिलों पर छूट जारी रखने का एलान किया है। इससे जिले के 34,126 किसान लाभांवित होंगे। एक माह में करीब तीन करोड़ का लाभ जिले के नलकूप धारक किसानों को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने विधान सभा चुनाव के लिए आचार संहिता घोषित होने से ठीक पहले किसानों के नलकूपों के बिलों पर 50 फीसदी की छूट का एलान किया था। पांच माह से किसान इस छूट का फायदा उठा रहे हैं। जिससे प्रतिमाह करीब तीन करोड़ का लाभ जिले के 34,126 किसानों को मिल रहा है।
नलकूपों के बिजली बिलों पर छूट का लाभ किसानों को जनवरी माह से ही मिल रहा है। अभी तक जिले के किसान पांच माह में करीब 15 करोड़ रुपये का लाभ ले चुके हैं। अब सरकार ने यह छूट जारी रखने का एलान किया है तो सालभर में यह छूट की रकम करीब 36 करोड़ हो जाएगी।
पहले सभी नलकूपों का लोड साढ़े सात हॉर्स पावर था। पानी का स्तर जैसे-जैसे कम होता गया तो किसानों ने अपने नलकूपों पर अधिक क्षमता के मोटर रखवा लिए। जिससे ट्रांसफार्मरों पर अधिक लोड पड़ने लगा। कई वर्ष पूर्व विद्युत निगम ने सभी किसानों के लोड बढ़ाकर 10-10 हॉर्स पावर कर दिया था। कुछ किसानों के यहां 15 हॉर्स पावर का कनेक्शन भी है, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है।
दिसंबर 2021 तक किसानों के 10 हॉर्स पावर वाले नलकूपों का बिल 1955 रुपये आ रहा था। सरकार की ओर से 50 फीसदी छूट के बाद अब 1105 रुपये आ रहा है। 10 हॉर्स पावर वाली मोटर पर किसानों को प्रतिमाह 850 रुपये की छूट मिल रही है।
विद्युत निगम ने अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में सभी निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। करीब एक माह से नलकूपों पर मीटर लगाने का कार्य जिले में चल रहा है, लेकिन तभी से जिले में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। जगह-जगह किसान पंचायत और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक किसान नलकूपों पर लगाए गए करीब 150 मीटर उखाड़कर बिजलीघरों पर जमा करा चुके हैं।
बिजली विभाग के जिले के आंकड़े
जिले में बिजली उपभोक्ता – 2,56,580
ग्रामीण उपभोक्ता- 1,97,068
शहरी उपभोक्ता- 59,543
जिले में नलकूप की संख्या- 34,126