शामली. कांधला थाना क्षेत्र के गांव मखमूलपुर में भट्ठे की चिमनी गिरने से मजदूर की मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने आरोपित दो भट्ठा स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंथेडी निवासी सागर पिछले दो वर्षों से गांव मखमूलपुर स्थित रामपाल व इन्द्रपाल के भट्ठे पर मजदूरी करता था। गत गुरूवार को भट्टे पर चिमनी गिरने से सागर की मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। देर रात मृतक सागर के स्वजन ने थाने में डेरा डाल दिया। मृतक के पिता लील्ला उर्फ बिरेन्द्र ने पुलिस को तहरीर दी।

आरोप लगाया कि भट्ठा स्वामी रामपाल व इन्द्रपाल की लापरवाही के चलते उसके पुत्र को समय से उपचार नहीं मिल सका, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपित भट्ठा स्वामी के धारा 304 ए में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।