शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि शासन के निर्देश पर दिव्यांग पेंशन में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य चल रहा है। यह सभी पेंशनर्स को कराना अनिवार्य हैं।
उन्होंने बताया कि केवाईसी के लिए https://sspy-up.gov.in/HindiPages/handicap_h.aspx साइट पर जाना होगा। दिव्यांगों को इसमें पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक खाता, आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरनी होगा। बहुत से लाभार्थी जो अपनी पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, वह विकास भवन में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय आकर पता कर सकते हैं या निकटतम जनसेवा केंद्र पर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। दिव्यांगों की सुविधा को देखते हुए जनपद के सभी जनसेवा केंद्र संचालकों को दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट उपलब्ध करा दी गई है।
उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर भरते समय वही मोबाइल नंबर डाले जो वर्तमान में प्रयोग में ला रहे हैं और आगे भी उसे ही प्रयोग करेंगे। यह नंबर कभी न बदले और हमेशा अपने पास सुरक्षित रखें। आधार कार्ड नंबर व आधार कार्ड में जो नाम हैं वह भी भरें, अगर पेंशन पोर्टल व आधार कार्ड में नाम अलग आ रहा हैं तो उसे सुधारें। उसमें आधार कार्ड वाला नाम ही भरें।
दिव्यांगजन अधिकारी को रिकवेस्ट भेजें, रिकवेस्ट स्वीकार होने के बाद फिर लिंक पर जाएं और अपना केवाईसी पूरा करें। यदि फिर भी कोई समस्या आ रही है, तो दिव्यांग हेल्पलाइन 8791491011 पर ऑफिस टाइम में प्रियांक बाबू से बात कर सकते हैं। इसी नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।