शामली. शामली में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला ने अपने देवर और देवरानी पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद पीड़िती थाने पहुंची। जहां पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर पुर का है। वहां कि निवासी महिला दानिस्ता अपने पति के साथ कांधला थाने पहुंची। जहां अपनी ही देवरानी व देवर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी देवरानी ने उसके साथ मारपीट की है।

शोर-शराबा सुनकर उसका पति मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन तबतक उसका भाई आ गया और अपने भाई को मारने लगा। मारपीट में पीड़िता के पति का दांत भी टूट गया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना के बाद दोनों फरार है।