शामली। शहर में शिव चौक स्थित शूज के शोरूम के ऊपरी मंजिल पर रखे जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट में आग लग गई। आग लगने से छत पर रखा सामान जल गया। आग बुझाते समय शोरूम संचालक का हाथ झुलस गया। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस दौरान आसपास के व्यापारियों और लोगों की भीड़ मौके पर जमा होने से जाम की स्थिति बनी गई।

मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी गोल्डी का शूज का शोरूम है। बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे तेज हवा चलने पर विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। बिजली न होने पर तीसरी मंजिल पर रखा जेनरेटर चल रहा था। उसी समय अचानक जेनरेटर मेें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। छत पर रखे सामान ने आग पकड़ ली।

शोरूम संचालक गोल्डी व कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, जिसमें गोल्डी का हाथ झुलस गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया। इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों, दुकानदारों की भीड़ होने से करीब आधा घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा।