शामली। जनपद के दिल्ली रोड पर एक बेलगाम स्विफ्ट कार ने जमकर उत्पात मचाया। जहां बेकाबू कार ने सड़क से गुजर रही दो बाईकों व एक कार में जबरदस्त तरीके से टक्कर मार दी। जिसमें करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां सभी घायलों को हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार कुछ युवकों व एक युवती को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल आपको बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोन में दिल्ली रोड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली की ओर से आ रही एक बेकाबू स्विफ्ट कार ने एक के बाद एक दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर मार दी। स्विफ्ट कार का आतंक ही नहीं खत्म हुआ।

बेकाबू कार ने वहीं से गुजर रही एक अन्य कार में भी जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो बाइकों पर सवार चार लोग टिंकू, जितेंद्र निवासीगण लीलाऊं सलीम और असगर निवासीगण कांधला और कार में सवार एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार होने पर ग्रामीणों ने इक्ठ्ठा होकर उक्त कार को रोक लिया।

बताया जा है कि कार में तीन युवक व एक युवती नशे की हालत में मिले। ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई और सभी घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।