शामली. गांव लिसाढ़ में गठवाला खाप को संगठित करने व भाकियू अराजनैतिक संगठन को मजबूती देने के लिए पंचायत हुई। पंचायत में वक्ताओं ने किसानों की समस्या के साथ ही समाज को एकजुट करने पर जोर दिया। पंचायत में निर्णय लिया गया कि समाज को संगठित करने के लिए प्रत्येक गांव में 11 लोगों की कमेटी बनाई जाए।
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे गठवाला खाप के चौधरी व संगठन के संरक्षक बाबा राजेंद्र मलिक ने कहा कि आज समाज को एकजुट होने की जरूरत है। समाज के अंदर एकजुटता न होने के कारण हम लोग नुकसान झेल रहे हैं। आपसी मनमुटाव को भुलाकर एक साथ होने से ही हमारी खाप और हमारा संगठन मजबूत होगा। उनके बाद पंचायत में मौजूद वक्ताओं धर्मेंद्र मलिक, शीशपाल मलिक, किशनपाल बहावड़ी, रविंद्र ठेकेदार करौंदा, जयवीर मलिक, चंद्रपाल बाबा, धर्म सिंह कनियान, बिजेंद्र सिंह कुरमाली सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि समाज को संगठित करना जरूरी हो गया है।
समाज के लोगों को अपने चौधरी को मजबूत करने के लिए निर्णय लेने की जरूरत है। हमें देखना है कि हमारा समाज किस दिशा की ओर जा रहा है। हमारे समाज में 6-7 थांबेदार हैं। इसके लिए आपसी मनमुटाव बुलाकर उन्हें आगे आना होगा। जो थांबेदार आज पंचायत में नहीं है या किसी बात पर अलग चल रहे हैं या किसी बात को लेकर मनमुटाव है। अपनी खाप को एकजुट करने के लिए सभी बातों को भुलाकर उन्हें खाप को मजबूत करने के लिए कार्य करना होगा।
गठवाला खाप से जयपाल सिंह के बलिदान के बाद भारतीय किसान यूनियन की नींव रखी गई थी।
जिसमें शहीद की स्मृति में प्रत्येक वर्ष हवन करने के बाद श्रद्धांजलि देने की सौगंध ली गई थी, लेकिन 16 वर्षों तक भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष को शहीद की याद नहीं आई। आज समाज में सुधार का मौका है। संगठन नाम से नहीं काम से चलेगा। हमारी खाप में आपसी फूट के कारण बिखराव हो गया है। जिसका आनंद भारतीय किसान यूनियन ले रही है, यह अब नहीं होगा। अपने समाज के लोगों में कोई मतभेद पैदा न हो, इसके लिए प्रत्येक गांव में न्याय पंचायत कमेटी बनाई जाए। प्रधानी की राजनीति से समाज न बिखरे, इसके लिए प्रयास किया जाए।
पंचायत में निर्णय लिया गया कि अपनी खाप को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गांव से 11 लोगों की एक कमेटी बने जो सब को संगठित करने के लिए काम करेंगे। पंचायत का संचालन शीशपाल मलिक बहावड़ी ने किया। इस दौरान पंचायत में अरविंद मलिक, आशीष मलिक मोहम्मदपुर , नेपाल मलिक, पंकज मखमूलपुर, गौरव मलिक, नेपाल सिंह, करण सिंह, धर्म प्रकाश हसनपुर, प्रधान बिजेंद्र सिंह कुरमाली, अजीत, पंकज प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।