शामली। प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, प्राविधिक शिक्षा व उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की।
रविवार शाम साढ़े आठ बजे हुई बैठक में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा एमएलसी विरेंद्र सिंह प्रदेश के पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, डीएम जसजीत कौर, एसएसपी सुकीर्ति माधव, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, एआरटीओ मुंशीलाल और सभी एसडीएम मौजूद रहे ।
इससे पूर्व मंत्री समूह में शामिल मंत्री प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग आशीष पटेल, उत्तर प्रदेश परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने जसाला गांव में शिव मंदिर का भ्रमण किया।
मंदिर में शिव मंदिर, तुलसी मंदिर, देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर एमएलसी से मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की। एमएलसी ने बताया कि 1833 मंदिर की स्थापना हुई थी। निरीक्षण के समय माननीय दोनों मंत्री द्वारा मंदिर में भ्रमण किया और मंदिर में व्यवस्था देखी और प्रशंसा की।
मंत्रियों ने जिला अस्पताल में 1000 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट, डायलिसिस यूनिट, पीकू वार्ड, महिला वार्ड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डायलिसिस यूनिट में भर्ती महिला मरीज से वार्ता कर जानकारी ली।
कलक्ट्रेट सभागार समीक्षा बैठक में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने मंत्रियों समक्ष क्षेत्र की समस्याएं उठाई। उन्होंने बकाया गन्ना भुगतान, विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा 3 हजार रुपये प्रति कनेक्शन उपभोक्ता से वसूल करने, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, केंद्रीय विद्यालय व स्टेडियम का निर्माण, भैंसवाल बाईपास पर अंडरपास का निर्माण, नवीन मंडी-करोड़ी मार्ग के निर्माण की मांग रखी।