गढ़ीपुख्ता। गांव भैंसवाल में संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने बहन की हत्या कर दी। शुक्रवार को नाले में मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई। मृतक की बड़ी बहन ने अपने भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गांव भैंसवाल में शुक्रवार को रोशन पुत्र हरि सिंह के नलकूप के पास नाले में एक महिला का सड़ा-गला शव मिला था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया था लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी थी।

पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया था। दो दिन बाद शव की शिनाख्त 30 वर्षीय लोकेश उर्फ सिमरन पुत्री श्रीचंद निवासी ग्राम भैंसवाल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

थाने में तहरीर देते हुए लोकेश उर्फ सिमरन की बड़ी बहन मिथिलेश पत्नी कृष्णपाल ने बताया कि उसकी शादी मखमूलपुर थाना कांधला जनपद शामली में हुई है। वह दो भाई यशपाल व सतवीर और तीन बहनें थे, चार बहन- भाइयों की शादी हो चुकी है। लोकेश उर्फ सिमरन की शादी नहीं हुई थी। वह गांव में ही रह रही थी। बड़ा भाई सतवीर अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता है। सतवीर व लोकेश में मकान व पैतृक संपत्ति व खेत की जमीन के हिस्से को लेकर आए दिन कहासुनी होती थी।

4 जून को सतवीर दिल्ली से गांव भैंसवाल आया हुआ था और सिमरन भी घर पर ही मौजूद थी। दोनों बहन-भाई में हिस्से को लेकर विवाद हुआ। सतवीर ने लोकेश की हत्या करके उसकी लाश को गांव के पास जंगल में नाले में छिपाने की नीयत से फेंक दिया।

थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि लोकेश की बहन मिथलेश की ओर से तहरीर आई है। जिसमें मिथलेश ने अपने बड़े भाई सतवीर पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अभी जांच में जुटी है।