शामली. ऊर्जा निगम व विजिलेंस ने संयुक्त बिजली चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मोहल्ला रेलपार में मीटर के तार में कट लगाकर की जा रही 20 किलोवाट अधिभार की चोरी पकड़ी गई। टीम ने पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। अधिकारियों ने बिजली चोरी के मामले में 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मंगलवार को ऊर्जा निगम व विजिलेंस की टीम ने बिजली चोरों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने मोहल्ला रेलपार में पांच घरों में करीब 15 लाख रुपये की चोरी की पकड़ी।

उपभोक्ता कलीराम, महाराज सिंह, विनोद कुमार, दीपक व जगवीर कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे। इनके घरों में एसी, फ्रिज, कूलर आदि उपकरण चलाकर 20 किलोवाट की चोरी होती मिली। अवर अभियंता सौरव कुमार ने बताया कि बिजली चोरी मिलने पर सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराकर कार्रवाई की गई है। करीब 15 लाख रुपये की बिजली चोरी मिली है। उन्होंने बताया कि निरंतर बिजली चेकिंग की जा रही है। यदि कोई भी बिजली चोरी करेगा तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। छापेमारी टीम में उप खंड अधिकारी शामली ब्रजमोहन, अवर अभियंता सौरव कुमार व अनिल पटेल, सहायक अभियंता पर्वतन दल अनिल शर्मा, उप निरीक्षक ललित गिरी शामिल रहे।