शामली. पिछले 15 साल से बंद पड़े मकान में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल गया। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा में ओम प्लाजा मार्केट के निकट लक्ष्मीचंद का मकान है। लक्ष्मीचंद की मौत हो चुकी है और उनका बेटा सौरभ परिवार के साथ देहरादून में रहता है।

पिछले 15 साल से उनका मकान बंद पड़ा था। मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे बंद मकान से धुआं उठता दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की टीम ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने से मकान के कमरों में लकड़ी के पुराने दो बेड, गद्दे आदि जलकर राख हो गए।