शामली. बृहस्पतिवार को नगर पंचायत कार्यालय जलालाबाद में जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम जसजीत कौर व एसएसपी सुकीर्ति माधव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने लोगों से जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील की। सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने के लिए प्रयासरत रहते हैं। हिंदू-मुस्लिमों को मिलकर ऐसे तत्वों पर नजर रखनी चाहिए। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने संकल्प कराया कि किसी भी सूरत में हमें अपने कस्बे, आसपास क्षेत्र की फिजा नहीं बिगड़नी देनी है। इस अवसर पर एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम सदर बृजेश कुमार, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर, शहर काजी सारिक हुसैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक, लाला उपेंद्र गुप्ता, नवाब शहजाद मियां, श्याम बाबू खान, हाजी इलयास मंसूरी, सभासद चौधरी इस्तकार अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन सभासद नदीम अली खान ने किया।

गढ़ीपुख़्ता थाने पर सीओ अमरदीप मौर्य व थानाध्यक्ष ने जुमे की नमाज से पहले दिन बृहस्पतिवार को धर्मगुरुओं से संवाद करने के साथ-साथ अति संवेदनशील इलाकों में भ्रमण किया। शांति व्यवस्था के लिए अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने धर्मगुरुओं से शांतिपूर्ण जुमे की नमाज और कस्बा व क्षेत्र को भाईचारे के साथ शांत रखने में सहयोग देने की अपील की। सीओ ने कहा कि अगर जुमे की नमाज पर कोई अराजकता करता है, तो उससे पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की।