शामली. थानाभवन क्षेत्र में स्कूल से लौट रही छात्रा को कुछ युवकों ने जबरन खेत में खींचने का प्रयास किया। स्वजन ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थानाभवन कादरगढ़ चौकी क्षेत्र में एक गांव निवासी छात्रा स्कूल से गांव लौट रही थी। रास्ते में कई युवक सड़क पर बैठकर शराब पी रहे थे। छात्रा सड़क से गुजरी तो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर छात्रा को जबरन खींचकर खेत की ओर ले जाने लगे। पास से गुजर रहे राहगीरों ने छात्रा को युवकों से छुड़ाया और पास में ही मौजूद चौकी पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। वहीं, घटना की सूचना के बाद स्वजन चौकी पर पहुंचे और तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार थानाभवन कस्बा से बरात में शामिल होने के लिए कुछ युवक गांव हसनपुर लुहारी गए थे। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।