शामली. थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव टिटौली के निकट बाईक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की बाईक में टक्कर मारकर थैला लूट लिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।
शामली निवासी देव शर्मा गुरूवार देर शाम अपनी बाईक पर सवार होकर झिंझाना जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के गांव टिटौली के निकट पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से बाईक पर सवार होकर आ रहे दो बदमाशों ने बाईक में टक्कर मारकर देव शर्मा को जमीन पर गिरा दिया और थैला लूटकर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची आदर्शमंडी पुलिस ने बाईक सवार बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नही लग सका। देव शर्मा ने बताया कि लूटे गए थैले में एक तोला सोना, चांदी की अंगूठी व पायजेब थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।