शामली. शहर के मौहल्ला दयानंदनगर स्थित नलकूपों में दूषित पानी की शिकायतों के बाद गुरूवार को प्रदूषण विभाग की टीम ने पहुंचकर कई नलकूपों से निकलने वाले पानी की जांच की और पानी का सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।
वार्ड सभासद अनिल उपाध्याय द्वारा शहर के मौहल्ला दयानंदनगर स्थित नलकूपों में दूषित पानी आने की शिकायत प्रदूषण विभाग को की गई थी। गुरूवार को प्रदूषण विभाग के अधिकारी एक टीम लेकर मौहल्ला दयानंदनगर पहुंचे। जहां उन्होने सभासद अनिल उपाध्याय को साथ लेकर नलकूपों से निकलने वाले पानी की जांच की। टीम द्वारा नलकूपों से पानी के सेंपल भी भरे और जांच के लिए लैब के लिए भेज दिया गया।
टीम ने शहर के अन्य स्थानों बुढाना रोड, सीबी गुप्ता कालोनी, आर्यपुरी आदि से भी नलकूपों से निकलने वाले पानी की जांच की। लोगों का कहना था कि नगर पालिका द्वारा लगाए गए नलकूपों से दूषित पानी आ रहा है, जिससे लोगों में संक्रमण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर पालिका को कई बार शिकायत की गई, लेकिन नगर पालिका अधिकारी सजग नही है और नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड किया जा रहा है। उन्होने शहरभर के नलकूपों की जांच कराये जाने की मांग की है।