शामली. जहां एक ओर भारत का किसान संगठन के पदाधिकारियों ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर डीसीओ का उन्हीं के कार्यालय में घेराव कर हंगामा काटा वहीं दूसरी तरफ किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमें बकाया गन्ना भुगतान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

गुरूवार को भारत किसान संगठन के पदाधिकारी जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होने शुगर मिल के अधिकारियों पर कुछ किसानों से सांठगांठ कर चोरी छिपे भुगतान किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। किसान नेता विनोद निर्वाल सहित संगठन के पदाधिकारियों ने डीसीओ का कार्यालय में ही घेराव कर शुगर मिलों से बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग की।

कहा कि शामली, थानाभवन एवं ऊन शुगर मिलों पर करीब 755 . 39 करोड़ रुपये बकाया है। आरोप लगाया कि मिल अधिकारी चीनी बेचकर रूपयों को अपने निजी खर्च में चला रहे हैं। उधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में शीघ्र गन्ना भुगतान की मांग की।

प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों में की गई वृद्धि को लेकर रोष जताया। कहा कि हरियाणा राज्य के बिजली नीति के अनुसार किसानों से बिजली भुगतान लिया जाए। नलकूपों पर मीटर का परिचालन बंद किया जाए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बत्तीसा खाप चैधरी चौधरी विनय पंवार, चौधरी नरेन्द्र सिंह, अंकुर मलिक, जुबैर खान, सचिन चैधरी, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र टिटौली आदि मौजूद रहे।