शामली. शादी समारोह में डीजे पर नाच रही महिलाओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट व पथराव किया गया। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने पुलिस को सूचना देकर मामले में 200 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मोहल्ला खेल निवासी राजपाल के बेटे मिंटू के शादी समारोह में रात के समय घुड़चढ़ी का आयोजन चल रहा था। बताया गया कि शादी समारोह में बज रहे डीजे पर परिवार की कई महिलाए नाच रही थी। उसी समय मोहल्ले के ही दो युवक बाइक लेकर शादी समारोह के बीच जबरदस्ती घुस गए। यही नहीं उन्होंने डीजे पर नाच रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए बाइक की साइड मार दी।

इस पर दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प के साथ हंगामे का माहौल बन गया। आरोप है कि बाइक सवार दोनों युवकों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर शादी समारोह में सम्मिलित लोगों के साथ मारपीट करते हुए पथराव शुरू कर दिया। शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

लेकिन इस दौरान शादी समारोह में उपस्थित मोनू, प्रशांत, आशु तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने रात के समय ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना उपचार कराने के पश्चात आरोपी युवकों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।