शामली।  जनपद में एक युवक को बाइक चोर समझकर दुकानदारों और राहगीरों ने जमकर पीट दिया। युवक बोलता रहा की उसने बाइक नहीं चुराई। बावूजद इसके उसको मारा जा रहा था। पीड़ित युवक लोगों से न मारने की गुहार लगाता रहा। लेकिन उसकी एक न सुनी गई।

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी का है। जहां देर रात वर्मा मार्केट में एक युवक एक किशोरी के साथ आया था। वह गलती से अपनी बाइक न लेजाकर किसी दूसरे की बाइक ले गया। करीब दस मिनट के बाद उक्त युवक बाइक को वापस करने वर्मा मार्केट पहुंचा। जहां दुकानदारों ने उसे घेर लिया। इसके बाद जमकर पिटाई कर दी।

पीड़ित युवक अनुरोध करते हुए कई बार कहा कि उसके साथ एक छोटी बच्ची भी है। वह गलती से दूसरी बाइक ले गया था और अब बाइक लौटाने भी आया हैष। लेकिन लोगों ने उसकी नहीं सुनी और उसके साथ मारपीट की।