शामली. कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान 14 शिकायतें आई, वहीं ब्लॉक दिवस में 4 शिकायतें आई। एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ।

कैराना कोतवाली पर एसडीएम विशु राजा की अध्यक्षता में थाना दिवस व खंड विकास कार्यालय पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ब्लॉक दिवस आयोजित किए गए। थाना समाधान दिवस में दोपहर के समय एसएसपी सुकीर्ति माधव व एएसपी ओपी सिंह पहुंचे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी।

इस दौरान जमीनों पर अवैध कब्जे हटवाने, गलत नामजदगी व मारपीट के मामलों में कार्रवाई की मांग सहित 14 तरह की 14 शिकायतें आई। इसके अलावा ब्लॉक दिवस में 4 शिकायतें आई। कहीं पर किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजा गया। इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह, एबीएसए सचिन रानी, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार, बाल विकास अधिकारी सुदेश भारती, ग्राम पंचायत अधिकारी धर्म सिंह आदि मौजूद रहे। शामली कोतवाली में नायब तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी ने शिकायतें सुनी।