शामली. थानाभवन नगर के मोहल्ला रेती निवासी पीड़ित राजेंद्र पुत्र होंडा प्रसाद ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि पीड़ित का पुत्र सोनू अपने साथी निहाल के साथ थाना भवन के रेलवे स्टेशन के पास अपने पशुओं को लेने गया था।
आरोप है कि मौके पर मौजूद 25- 30 युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया । इस दौरान बमुश्किल दोनों युवकों की जान बचाई । पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी नौ लोगों वसीम जहीर नदीम जावेद परवेज जावेद पीरु कलीम बाबा को नामजद करते हुए लगभग 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।