शामली. डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में तहसील शामली के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में 60 शिकायतें दर्ज की गईं। मौके पर महज सात शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष शिकायतों का समय से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसएसपी अभिषेक कुमार ने अधीनस्थों को अधिकारियों को निर्देश दिए कहा कि पुलिस से संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील कैराना में संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम संतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें 51 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर चार शिकायत का निस्तारण किया गया। एसडीएम विशु राजा, सीओ विजेंद्र सिंह भड़ाना आदि अधिकारी मौजूद रहे। तहसील ऊन में एसडीएम निकिता शर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 43 शिकायतें आईं। जिनमें पांच का निस्तारण मौके पर किया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।