शामली। आपराधिक प्रवृत्ति के आठ लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि एक मामले में सहपत गांव का पूर्व प्रधान मतलूब, सुमित, जाकिर व रामकुमार निवासीगण गांव सहपत तथा दूसरे मामले में मुबारिक निवासी गांव मन्नामाजरा, जावेद उर्फ टीटू, परवेज चौधरी निवासीगण बाढ़ीमाजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर व मेहरबान उर्फ काला निवासी गांव धलापड़ा गंगोह जनपद सहारनपुर नामजद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरूद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनका समाज में भय व आतंक है, इसलिए उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।