शामली। कांवड़ यात्रा 2022 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले को 7 सुपर जोन, 19 जोन व 43 सेक्टर में बांटा है। वहीं, डीएम जसजीत कौर ने सोमवार को ग्राम प्रधानों, जिला स्तरीय अधिकारियों, उद्यमियों और व्यापारियों की संयुक्त बैठक कर कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी। कांवड़ मार्ग से जुडे़ प्रधानों को छह जुलाई से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
कलक्ट्रेट सभागार में डीएम जसजीत कौर ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ग्राम प्रधानों, जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस और उद्यमियों तथा व्यापारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की।

उन्होंने कांवड़ मार्गो के सटे गांवों के प्रधानों और संबंधित अधिकारियों से कांवड़ यात्रा के दौरान जनसहयोगा मांगा। वहीं, कांवड़ मार्गों के लिए सफाई अभियान छह जुलाई से चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने जिले की आईआईए और साइमा के प्रतिनिधियों को करमू खेड़ी पूर्वी नहर पुल से लेकर कैराना बाईपास तक सड़क किनारे बेरिकेडिंग, लाइट, सुरक्षा गार्ड, सीसी टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। शहर के एसटी तिराहे से लेकर करमू खेड़ी पुल तक नगर पालिका लाइट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करेगी।

वहीं, बनत नगर पंचायत एसटी तिराहे से लेकर बनत कृष्णा नदी के पुल तक बैरिकेडिग और लाइट तथा बनत पुल से लेकर जिले की सीमा तक जिला पंचायत बिजली बेरिकेडिंग की व्यवस्था करेगी। कैराना बाईपास से लेकर कैराना यमुना पुल तक नगरपालिका परिषद को बिजली और बैरिकेडिंग का कार्य सौंपा है। डीएम ने कांवड़ यात्रा 2022 की तैयारियों को लेकर मार्ग में पड़ने वाले ग्रामों के प्रधानों, ग्राम सचिव, एडीओ पंचायत, संबंधित खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। कांवड़ मार्ग की सफाई की व्यवस्था छह जुलाई से करने और अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को ग्रामीणों को पुुरस्कृत करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं को शिविर की अनुमति लेने के लिए आवेदन करने की अपील की। पुलिस अफसरों की बैठक में कांवड यात्रा के मद्देनजर रुट डायर्वजन कांवड़ मार्गो पर भारी वाहनों को अनुमति न देने की हिदायत दी।

वहीं, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट लगाए जाएगे। बैठक में एसएसपी अभिषेक, एडिशनल एसपी ओपी सिंह समेत समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।