शामली. एक युवक का सिर दो हिस्सों में फाड़ कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक सुबह 5 बजे घर से घूमने के लिए निकला था। जहां अज्ञात बदमाशों ने खेत के ट्यूबवेल में उसकी हत्या कर दी। काफी देर तक न लौटने के बाद जब घरवालों ने उसे ढूंढना शुरू किया तो खेत में उसका शव मिला।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि पानी में और शरीर के ऊपर का हिस्सा बाहर ट्यूवेल से लटका हुआ था। मामला जिले के गांव सिभालका का है। मृतक युवक रविंद्र के परिजनों का कहना है कि हमारा किसी से कोई विवाद नहीं था। जब रविंद्र सुबह देर तक नहीं लौटा ताे हम लोगों ने खोजना शुरू कर दिया। तब उसका शव रामबीर के खेत में बने ट्यूवेल में मिला।

मृतक रविंद्र के शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि किसी धारदार हथियार से युवक के सिर को दो हिस्सों में फाड़ा गया है। हत्यारों की तलाश की जा रही है। मृतक की अभी एक साल पहले ही शादी हुई थी। वह खेतों में मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाता है।