शामली. रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के बिना संचालित शकुंतला हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम को आता देख स्टाफ फरार हो गया। जांच में अनियमितता पाये जाने पर हॉस्पिटल पर सील लगा दी गई।

नगर के मुख्य मार्ग पर ब्लॉक के सामने स्थित शकुंतला हॉस्पिटल पर शुक्रवार शाम एसीएमओ डा. सुशील कुमार की टीम ने छापेमारी की। उन्होंने हॉस्पिटल के अंदर गहनता के साथ जांच की। हॉस्पिटल में कोई स्टाफ मौजूद नहीं मिला। वहां की तमाम लाइट बंद की गई थी। अंदर स्ट्रेचर और बेड डले पाए गए और वार्ड भी बनाए गए थे। कुछ पर्चे भी शकुंतला हॉस्पिटल के नाम से छपे मिले। टीम ने गहनता के साथ जांच करने के बाद अनियमितता के आधार पर हॉस्पिटल पर सील लगा दी।

एसीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि शीलू नामक महिला ने हॉस्पिटल की शिकायत की थी। उसका लापरवाही से ऑप्रेशन करने के बाद हॉस्पिटल में दोबारा टांके लगाए गए और तभी से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। किसान यूनियन द्वारा भी शिकायत पर हॉस्पिटल को फर्जी तरीके से चलाने का आरोप लगाया था। हाॅस्पिटल डा. हरेंद्र पाल सिंह का है, जिसके विरुद्ध मथुरा में मुकदमा दर्ज है। बागपत में भी नोटिस दिया गया है। उक्त चिकित्सक के कागजात पर हॉस्पिटल चलाया जा रहा है। एसीएमओ के मुताबिक हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन था, लेकिन इस वर्ष उसका नवीनीकरण नहीं कराया गया।